चैनपुर : कैमूर जिले
के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते काे
तार-तार करते हुए छात्रा के साथ छेड़खानी की. खरीगावां विद्यालय के शिक्षक
श्रीनारायण प्रसाद पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
- आम शिक्षकों की ओर से कुछ सवाल...........आचार्य रवि
करता था अश्लील बातें
आक्रोशित लोगों व छात्राओं ने आरोप
लगाया कि खरीगावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्रीनारायण
प्रसाद पढ़ाने के दौरान क्लास रूम में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
कभी उन्हें गोद में उठाया जाता है, तो
कभी वह दुपट्टा खींचते थे़ छात्राओं ने बताया कि जब वे शौचालय जाने के लिए
छुट्टी मांगती हैं, तो उनके द्वारा अश्लील बातें कहीं जाती थीं. एक छात्रा
ने बताया कि 15 दिन पूर्व शिक्षक श्रीनारायण द्वारा विद्यालय परिसर में
अकेले देख उसे गोद में उठाने का प्रयास किया. शर्म के मारे उसने इस घटना का
जिक्र किसी से नहीं किया़ सहेलियों के द्वारा अभिभावकों सहित अन्य
गांववालों को भी इस घटना की जानकारी हो गयी़ इसके बाद सोमवार को विद्यालय
खुलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्यालय में हंगामा शुरू कर दिया.
प्रधानाध्यापिका दे चुकी थीं चेतावनी
मदुरना के रहनेवाले श्रीनारायण प्रसाद
द्वारा की जा रही इस अश्लील हरकत से परेशान छात्राओं ने इसकी शिकायत
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी से की थी. छेड़छाड़ की शिकायत
मिलते ही प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक कर
सबके सामने आरोपित शिक्षक को लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी थी कि यदि इस
प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई, तो वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा
जायेगा़ बावजूद उन पर कोई असर नहीं हुआ़
आठ साल पहले भी कर चुका है हरकत
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत
शिक्षक श्रीनारायण प्रसाद का सिर्फ वर्तमान ही नहीं भविष्य भी काला है.
नियमित शिक्षक पद पर बहाल होने से पहले नियोजित शिक्षक के रूप में चैनपुर
चरवाहा विद्यालय में वह कार्यरत था. 2006 में हुई नियोजित शिक्षक बहाली में
पंचायत नियोजन इकाई ग्राम पंचायत मदुरना द्वारा श्रीनारायण की नियुक्ति
चरवाहा विद्यालय में की गयी थी.
इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के
लिए बहाल रसोइया सह सहायक के साथ उनके द्वारा जबरदस्ती की गयी थी. आठ वर्ष
पहले हुई इस घटना को दबा दिया गया था. इस घटना के बाद न्यायालय के
निर्देशानुसार 34540 नियमित शिक्षकों की बहाली की गयी थी़
इसके बाद श्रीनारायण सहायक शिक्षक पद पर
खरीगांवा में बहाल हुआ. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इस संबंध में
पीड़ित छात्रा के बयान पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आशा देवी, दुलारी देवी, सुशीला देवी आदि
ने बताया कि हम भी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं. यदि
विद्या के मंदिर में शिक्षक द्वारा ही इस तरह की हरकत की जायेगी, तो हम
अपने बच्चों को विद्यालय क्यों भेजे.
अधिकारियों को दी गयी घटना की
सूचना घटना की सूचना के बाद शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय
पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.
विमला कुमारी, प्रधानाध्यापिका
होगी गिरफ्तारी
इस प्रकार की घटना किसी भी कीमत पर
बरदाश्त नहीं की जा सकती है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी
के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस प्रकार की घटना पूरे समाज के लिए
कलंक है. शिक्षक द्वारा किये गये कुकृत्य किसी भी प्रकार से क्षमा योग्य
नहीं है. पूरे मामले की जांच कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला