पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) समेत विभिन्न कर्मचारी संगठन मंगलवार को पुन: सड़क पर उतरेंगे। कर्मचारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी के आवास व गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में समान काम के लिए समान वेतन देने, नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने, आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। संयुक्त सचिव छठुलाल के मुताबिक गेट पब्लिक लाइब्रेरी से जुलूस निकाला जाएगा। दूसरी ओर बिहार राज्य भू माप एवं बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ और राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य वेतन आयोग से मिलकर वेतन विसंगतियों को दूर करने व निराकरण के संबंध में अपना पक्ष रखा।
- मांगों को लेकर न्यायालय जाएंगे शिक्षक
- शिक्षा की सूरत कैसे बदले ? अब तीनों सवालों के जवाब...
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- राज्य भर में TET शिक्षकों के हितार्थ आवश्यक कार्रवाई : TSS
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में समान काम के लिए समान वेतन देने, नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने, आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। संयुक्त सचिव छठुलाल के मुताबिक गेट पब्लिक लाइब्रेरी से जुलूस निकाला जाएगा। दूसरी ओर बिहार राज्य भू माप एवं बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ और राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य वेतन आयोग से मिलकर वेतन विसंगतियों को दूर करने व निराकरण के संबंध में अपना पक्ष रखा।
- भोजपुर ज़िले के absenty क संबंध मे diet और ptec को dpo का पत्र
- शिक्षकों के वेतन को भीख की तरह या इनाम और तोहफा की तरह प्रचारित किया जाता है : आचार्य रवि
- टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी
- जिला पर्षद के शिक्षक नियोजन की तिथि टली
- जिप माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की हुई काउंसेलिंग
- नियोजित शिक्षकों की हकमारी बरदाश्त नहीं