Random-Post

सातवें वेतनमान के लिए राज्य कर्मी करेंगे प्रदर्शन

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) समेत विभिन्न कर्मचारी संगठन मंगलवार को पुन: सड़क पर उतरेंगे। कर्मचारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी के आवास व गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
उधर, पहली जनवरी 2016 से सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा को हूबहू लागू करने के लिए कर्मचारियों के आलावा विभिन्न शिक्षक संघों ने सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने व 2-3 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में समान काम के लिए समान वेतन देने, नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने, आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। संयुक्त सचिव छठुलाल के मुताबिक गेट पब्लिक लाइब्रेरी से जुलूस निकाला जाएगा। दूसरी ओर बिहार राज्य भू माप एवं बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ और राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य वेतन आयोग से मिलकर वेतन विसंगतियों को दूर करने व निराकरण के संबंध में अपना पक्ष रखा।

Recent Articles