आक्रोश . प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का 11 वां जिला सम्मेलन संपन्न
आरा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई का 11
वां शिक्षक, शिक्षा सम्मेलन शनिवार को नागरिक प्रचारिणी सभागार में संपन्न
हुआ. सम्मेलन की शुरुआत झंडोतोलन कर हुई. सम्मेलन का उद्घाटन तरारी विधायक
सुदामा प्रसाद, जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी, क्षत्रिय स्कूल के प्राचार्य
डॉ योगेंद्र सिंह एवं संघ के प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप
से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा
कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन न देकर
अन्याय कर रही है. नियोजित शिक्षकों की इस पूरी लड़ाई का समर्थन कर रहा
हूं. सम्मेलन के मुख्य वक्ता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ
गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित
शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार एक तरफ गुणवतापूर्ण शिक्षा की बात
कर रही है, तो दूसरी तरफ शिक्षकों को गैर शैक्षिणक कार्यों में सम्मिलित
कर रही है.
जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के साथ
हर कदम पर तैयार रहूंगी. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया वे संगठित होकर
अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं. सम्मेलन के खुले सत्र को डॉ बीरेंद्र
कुमार गुप्त, प्रो हरगोविंद ओझा, अनिल कुमार सिंह, अरवल जिलाध्यक्ष बच्चू
कुमार, उमाशंकर साहू, मनीष कुमार, रजनीकांत सिंह, धनंजय कुमार आदि ने
संबोधित करते हुए समान काम के लिए समान वेतन देने, सेवाशर्त नियमावली करने,
मध्याह्न भोजन से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की तथा कहा कि यदि सरकार
समान काम के लिए समान वेतन लागू करने से पीछे हटती है, तो संघ भोजपुर से
लेकर पटना तक लड़ाई लड़ेगा. सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन गोपगुट
के महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया. इसके दूसरे सत्र में जिला सचिव धर्म
कुमार राम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इसके बाद संघ की नयी कमेटी
का गठन हुआ. इस अवसर पर मनोज कुमार किरण, राजाराम प्रियदर्शी, सुधीर कुमार
केशरी आदि उपस्थित थे.