Random-Post

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्थापना दिवस मना

सारण। जलालपुर प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बंगरा का 68 वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ राजेश भूषण एवं गांधीवादी नेता विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय जाकर पठन पाठन के कार्य में मनोयोग से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि प्रशिक्षण लेने के बाद भी शिक्षक अपने कर्तव्य को नहीं भूलें। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करता है। विद्या प्राप्त कर स्वयं के अंदर विनम्रता लाकर ही स्थापना दिवस को यादगार बनाएं। हम सभी को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए। जो गुरुजी वर्ग में जाकर पढ़ाने का कार्य करते है, वे आदर के पात्र होते है। उन्हें छात्र सम्मान देते है। कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्राचार्य अरुण ठाकुर, मो. इसराफिल, विजय कुमार प्रधान, उमेश ¨सह आदि मौजूद थे। मंच संचालन अखिलेश्वर पाण्डेय ने किया।

Recent Articles