; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

संकुल समन्वयक व प्रखंड साधनसेवी के पद पर होगा शिक्षकों का चयन

कटिहार। शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रशिक्षक शिक्षकों की पदोन्नति व पदस्थापन के बाद संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक व प्रखंड साधनसेवी के रिक्त पदों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत भरने के साथ ही कार्य में हो रही परेशानियों को दूर करने की पहल शुरू की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष में कार्यों के संपादन एवं कार्यभार अधिक रहने के कारण इन पदों पर वैकल्पिक तौर पर योग्य शिक्षकों का चयन कर पद भरा जाना है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। दोनों पदों के लिए उच्च योग्यताधारी व कार्य में दक्ष शिक्षकों से आवेदन 14 जनवरी तक लिया जाएगा। इसके बाद इसे वरीयताक्रम में जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के बाद चयन समिति के समक्ष इसका अनुमोदन किया जाना है। यद्यपि मूल संकुल समन्वयक व साधनसेवी के चयन होने पर तत्कालीन दोनो पदों पर कार्यरत समन्वयक व साधनसेवी स्वत: विरमित हो जाएंगे। आगामी चयन प्रक्रिया में ये शिक्षक अभ्यर्थी के रूप में आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर सभी बीईओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

UPTET news