वैशाली। गोरौल प्रखंड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर में
यूनीसेफ के सहयोग एवं एससीईआरटी पटना के तत्वावधान में संचालित डीएलएड
(ओडीएल) के चतुर्थ सत्र के सम्पर्क कक्षा का संचालन अध्ययन केंद्र बीआरसी
गोरौल पर किया जा रहा है।
अध्ययन केंद्र समन्यवयक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षु शिक्षकों का दो समूह बनाया गया है जो सप्ताह में एक दिन शनिवार या रविवार को अध्ययन केंद्र पर आयोजित सम्पर्क कक्षा में शामिल होते हैं जहां समूह में ¨हदी, अंग्रेजी एवं गणित का शिक्षण शास्त्र, विद्यालय की समझ व कक्षा प्रबंधन सहित विद्यालय आधारित विषयों पर आपस में चर्चा कर समझ बनाते है एवं संबंधित विषय के साधनसेवियों से मदद लेते हैं। संपर्क कक्षा के बाद ये प्रशिक्षु शिक्षक विद्यालय में नवाचारी शिक्षण विधि एवं सीखने की योजना के आधार पर कक्षा संचालन करने का प्रयास करते हैं।
अध्ययन केंद्र समन्यवयक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षु शिक्षकों का दो समूह बनाया गया है जो सप्ताह में एक दिन शनिवार या रविवार को अध्ययन केंद्र पर आयोजित सम्पर्क कक्षा में शामिल होते हैं जहां समूह में ¨हदी, अंग्रेजी एवं गणित का शिक्षण शास्त्र, विद्यालय की समझ व कक्षा प्रबंधन सहित विद्यालय आधारित विषयों पर आपस में चर्चा कर समझ बनाते है एवं संबंधित विषय के साधनसेवियों से मदद लेते हैं। संपर्क कक्षा के बाद ये प्रशिक्षु शिक्षक विद्यालय में नवाचारी शिक्षण विधि एवं सीखने की योजना के आधार पर कक्षा संचालन करने का प्रयास करते हैं।