Random-Post

पहले शिक्षकों को मिलेगा सातवां वेतनमान : माध्यमिक शिक्षक संघ

बांका। नए वेतनमान वाले शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ नहीं मिलने संबंधी विभागीय खबरों पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा आक्रोश जताया है। प्रदेश संगठन के संयुक्त सचिव नागेश्वर साह ने कहा कि सरकार के अधिकारी शिक्षकों को भरमाने के लिए ऐसा बयान नहीं दें।
अगर नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला तो बिहार में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को इसका लाभ नहीं मिलने दिया जाएगा। पहले शिक्षक इससे लाभान्वित होंगे तभी दूसरे को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए शिक्षक सड़क पर उतर कर संपूर्ण बिहार का सभी सरकारी कामकाज बाधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आठ जनवरी को पटना में है। वे इसके लिए पटना निकल गए हैं। लेकिन, शिक्षकों को ऐसी अफवाह वाली खबरों से घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपनी चट्टानी एकता के साथ खड़े होकर सरकार को जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रविवार को पटना की बैठक में इस संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। सरकार सातवां वेतन की कौन पूछे बिहार में अब सामान काम के लिए समान वेतन देने के लिए मजबूर होगी।

Recent Articles