; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

एमडीएम से मुक्त करने को शिक्षकों का प्रदर्शन

रोहतास। जीविका की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापकों पर हुई कार्रवाई को वापस लेने, एमडीएम के दायित्व से शिक्षकों को मुक्त करने समेत सात सूत्री मांगों को ले अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को स्थानीय डीइओ कार्यालय में प्रदर्शन किया।

अंतु राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने विषयगत मांगों को पूरा नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही।

बाल विकास विद्यालय से विरोध मार्च निकाल शिक्षक डीइओ कार्यालय पहुंचे, जहां रैली प्रदर्शन में तब्दील हो गया। शिक्षकों ने कहा कि एमडीएम में अनियमितता का आरोप लगा प्रधानाध्यापकों पर आर्थिक दंड लगाना गंभीर बात है। साथ ही स्नातक व प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति भी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा शिक्षकों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण से मुक्त, जीविका दीदी से विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कराने, शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर जनप्रतिनिधियों नहीं बैठाने समेत अन्य मांगों को भी रखा। प्रदर्शन करने वालों में सत्यनारायण साह, अजमत हुसैन, रामाश्रय प्रसाद चौरसिया, संजय कुमार, राधेश्याम ¨सह, चंदेश्वर ¨सह, रमेश कुमार ¨सह, ओमप्रकाश शर्मज्ञ, उमाशंकर ¨सह, अर¨वद मेहता, रामदेव प्रसाद, भरत राम, देवेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे।

UPTET news