सारण। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को जांच के लिए प्रांरभिक शिक्षकों का फोल्डर देने का अंतिम समय चौथी बार बढ़ा कर छह जुलाई तक कर दिया गया है। इस दिन निगरानी ने हर हाल में अपूर्ण होल्डर को जमा करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय हो कि छह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने अभी तक पूर्ण फोल्डर नहीं दिया है।
जिस पर शिक्षा विभाग एवं निगरानी ने सख्त रूख अख्तियार करते हुये उन्हे 6 जुलाई तक मोहलत दिया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप सिंह ने बताया कि 12 हजार 2 सौ 36 में अभी 10 हजार 3 सौ 11 शिक्षकों का होल्डर जमा हुआ है। अभी 19 सौ 25 शिक्षकों का फोल्डर अपूर्ण है इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बीईओ को निर्देश दिया गया था है वे फोल्डर में हर हाल में नियोजन के समय दिये आवेदन, मेधा सूची, कार्यवाही पंजी जाम करें, नही ं तो इन पर कार्रवाई की जायेगी।
वर्जन
'प्रारंभिक शिक्षकों का अपूर्ण फोल्डर हर हाल में 6 जुलाई तक जमा करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेंगी '
दिलीप सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना),सारण।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC