वैशाली। शिक्षकों को ईद पर भी वेतन नहीं मिला। वेतन देने को लेकर राज्य सरकार के सारे दावे हवा हवाई साबित हुई है। ईद पर शिक्षकों को वेतन न मिलने पर राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है और मांग किया है कि जल्द से जल्द शिक्षकों को वेतन दिया जाए।
महासंघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक रंजन ने कहा की ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर भी नियोजित और नियमित शिक्षकों को वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। वेतन देने को लेकर राज्य सरकार ने जो दावे किया वह सभी हवा हवाई साबित हुई है।
उन्होंने कहा की समय पर वेतन न मिलना मानवाधिकार उलंघन है। समय पर वेतन न मिलने के कारण शिक्षक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं जिससे उनके मनोबल पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा की सरकार ने कहा था की शिक्षकों को वेतन की ¨चता नहीं करनी पड़ेगी एक साल का वेतन भेजा जा रहा है। लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जिओबी में तीन महीने का और एसएसए में केवल एक महीने का ही वेतन की राशि जिला को प्राप्त हुआ है। जबकि जिले में शिक्षकों का तीन से चार महीने का वेतन बकाया है।
इतना ही नहीं जानकारी यह भी मिल रही है की जिले के डीपीओ के बैंक खाते लॉक है ऐसे में भी सवाल उठता है कि वेतन का भुगतान कैसे होगा। उन्होंने कहा की सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह शिक्षकों के वेतन को लेकर कितना गंभीर है। उन्होंने कहा की सरकार के मंत्री और अधिकारी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते है। लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए की भूखे पेट शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे देंगे। विद्यालयों में किताब नहीं है ऐसे में गुणवत्ता कैसे आएगी। रंजन ने मांग किया कि जल्द से जल्द शिक्षकों की वेतन दिया जाए अन्यथा शिक्षक सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC