मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने ईद से पहले स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान मद में राशि आवंटित कर दी है। साथ ही जिले के कुल 497 स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान व कला शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वेतन भुगतान मद में 5 करोड़ 13 लाख 36 हजार 430 रुपये आवंटित किए गए है।
इस बाबत योजना लेखा डीपीओ अश्विनी कुमार ने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र भेजते हुए निकासी व व्ययन पदाधिकारियों (डीडीओ) के पदनाम से संचालित खाता में राशि अंतरण करने को कहा है। शिक्षकों का भुगतान मार्च से मई तक किया गया है। इसमें एक प्रखंड घोड़ासहन डीडीओ को छोड़कर शेष डीडीओ के खाते में राशि भेजी गई है। डीपीओ के हवाले से कार्यालय लिपिक रामअवधेश ने बताया कि घोड़ासहन डीडीओ द्वारा उप================================योगिता प्रमाण पत्र व मांग पत्र समर्पित नहीं किए जाने के उन्हें राशि आवंटित नहीं की जा सकी है।
प्रखंडवार आवंटन एक नजर में
आदापुर के लिए 9 लाख 27 हजार 510 रुपये, अरेराज के लिए 9 लाख 05 हजार 900 रुपये, बंजरिया के लिए 34 लाख 69 हजार 610 रुपये, बनकटवा के लिए 12 लाख 550 रुपये, चकिया के लिए 44 लाख 85 हजार 120 रुपये, छौड़ादानों के लिए 20 लाख 72 हजार 410 रुपये, चिरैया के लिए 16 लाख 81 हजार 130 रुपये, ढाका के लिए 29 लाख 59 हजार 968 रुपये, हरसिद्धि के लिए 19 लाख 30 हजार 760 रुपये, कल्याणपुर के लिए 32 लाख 45 हजार 460 रुपये, केसरिया के लिए 12 लाख 80 हजार 260 रुपये, कोटवा के लिए 19 लाख 67 हजार 470 रुपये, मधुबन के लिए 7 लाख 35 हजार 100 रुपये, मोतिहारी के लिए 49 लाख 44 हजार 740 रुपये, पहाड़पुर के लिए 13 लाख 7 हजार 20 रुपये, पकड़ीदयाल के लिए 22 लाख 07 हजार 80 रुपये, पताही के लिए 8 लाख 70 हजार 850 रुपये, फेनहारा के लिए 07 लाख 910 रुपये, पीपराकोठी के लिए 18 लाख 70 हजार 180 रुपये, रामगढ़वा के लिए 10 लाख 47 हजार 900 रुपये, रक्सौल के लिए 27 लाख 66 हजार 750 रुपये, सुगौली के लिए 22 लाख 77 हजार 950 रुपये, तेतरिया के लिए 03 लाख 91 हजार 90 रुपये व तुरकौलिया के लिए 52 लाख 33 हजार 790 रुपये का आवंटन हुआ है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC