Random-Post

शिक्षकों को छह माह से नहीं मिला वेतन जताया आक्रोश

सीतामढ़ी : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष ई राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने पर क्षोभ प्रकट किया गया.
श्री मिश्र ने कहा कि ईद के शुभ अवसर पर भी शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जो बेहद दुख का विषय है. वेतन प्राप्ति में विलंब से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

प्रतिष्ठान के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ वागीश चंद्र झा ने कहा कि यह अत्यंत कष्टदायक है. सवाल उठाया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्यस्तरीय नेता गण महासचिव केदार पांडेय, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पटना में बैठ कर क्या कर रहे हैं? सरकार से वेतन का भुगतान तो करा लेते. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने निर्णय लिया है कि उक्त समस्या को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा.

बैठक में महादेव साह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शंभु सिंह, इंद्र नारायण झा, नरेश मिश्र, जितेंद्र कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles