Random-Post

निगरानी ने फर्जी सात शिक्षकों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

जमुई। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़े की जांच कर रही निगरानी ने जमुई के सात शिक्षकों के विरूद्ध जमुई थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है।
निगरानी के पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार झा ने जमुई थाने में जिन सात शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है वे सभी जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में अब उन शिक्षकों से वेतनमान की राशि की वसूली जाएगी। गौरतलब हो कि निगरानी द्वारा इसके पहले भी दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद उन शिक्षकों ने राहत की सांस ली जिन्होंने हाईकोर्ट के क्षमादान के तहत निश्चित तिथि के अंदर स्वेच्छा से अपना त्याग पत्र दे दिया था।
बोले अधिकारी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह निगरानी जांच के नोडल पदाधिकारी डा. महेन्द्र झा ने बताया कि सात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की प्रक्रिया चल रही है। फर्जी कई और शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।
इन शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
*़अमोद कु.सिंह, उ. उच्च विद्यालय,डढवा (चकाई)
*रामकिशोर पासवान, एसकेउच्च विद्यालय, चकाई
*श्यामकिशोर पासवान, उच्च विद्यालय महेश्वरी (सोनो)
*पंकज प्रसून, उ. उच्च विद्यालय बोढवा (झाझा)
*प्रदीप कुमार, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो
*अरविन्द भारती, सर्वोदय उच्च विद्यालय छितयैनी (अलीगंज)
*रविन्द्र कुमार, उच्च विद्यालय आढ़ा (अलीगंज)
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles