Random-Post

शिक्षकों की प्रोन्नित के लिए हरी झंडी , 14 मई तक शिक्षक देंगे आपत्ति

सीतामढ़ी : विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों को स्नातक ग्रेड व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए सोमवार को डीईओ महेश्वर साफी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अर्हता प्राप्त शिक्षकों की औपबंधित मेधा सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
आपत्ति के बाद अंतिम सूच का प्रकाशन किया जाएगा। औपबंधिक म धा सूची में 700 शिक्षक शामिल मध्य विद्यालयों में स्नातक कला व विज्ञान प्रशिक्षित वेतनमान एवं प्रधानाध्यापकों के पद पर प्रोन्नति के लिए औपबंधित मेधा सूची प्रकाशित की गई है। जिसमें काउंस¨लग शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में अर्हता प्राप्त करने वाले 700 शिक्षकों को शामिल किया गया है। स्नातक कला व विज्ञान प्रशिक्षित वेतनमान के लिए औपबंधिक मेधा सूची में 300 शिक्षकों को शामिल किया गया है। जबकि प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए 400 शिक्षकों को शामिल किया गया है।
स्नातक शिक्षक प्रोन्नति में 8 वर्ष की सेवा अनिवार्य
स्थानतक शिक्षक वेतनमान में प्रोन्नति के लिए मैट्रिक अथवा इंटर प्रशिक्षित 8 वर्षों की सेवा अनिवार्य है। इसके तहत ग्रेड। एवं ग्रेड ।। में अपेक्षित योग्यताधारी शिक्षक उपल्ब्ध नहीं होने पर ग्रेड ।।। में न्यूनतम 8 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को वरीयता के आधार पर स्नातक शिक्षकों में प्रोन्नति दिया जाएगा।
प्रधानाध्यापक पद के लिए पीजी अनिवार्य
मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों के प्रोन्नति के लिए आर्हता प्राप्त स्नातक शिक्षकों को पीजी उतीर्णता का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिए स्नातक शिक्षकों को ग्रेड। एवं ग्रेड ।। में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। वहीं ग्रेड। एवं ग्रेड।। में अपेक्षित स्नातकोतर योग्यताधारी शिक्षक उपलब्ध नहीं होने पर ग्रेड ।।। में न्यूनतम 4 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले स्नाकोतर योग्यताधारी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी।
14 मई तक शिक्षक देंगे आपत्ति
प्रोन्नति के लिए प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के आलोक में संबंधित शिक्षक आगामी 14 मई तक अपना अपात्ति आवेदन डीईओ कार्यालय में जमा करा सकेंगे। निर्धारित समय के भीतर प्राप्त आपत्ति के आलोक में त्रुटियों का निष्पादन करने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, पीओ रामजी पासवान समेत कई सदस्य मौजूद थे।
शिक्षक संघ ने की सराहना

स्नातक वेतनमान व प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर प्रोन्नति के लिए की गई पहल पर शिक्षक संघ ने सराहनीय कदम बताया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री सत्यनारायण राय, मुजफ्फर अली, शिवशंकर पासवान, गोपाल, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि ने कहा कि इसके लिए संघ ने अधिकारियों से मांग की थी। शिक्षा अधिकारियों ने बेहतर पहल करते हुए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया है। जिससे शिक्षकों में खुशी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles