Random-Post

शिक्षकों के वेतन भुगतान को डीपीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

कैमूर। जिले के विद्यालयों में वर्ष 2014 के अंतर्गत पंचायत रिक्ति के आधार पर एवं अपीलीय प्राधिकार के द्वारा नियमानुकूल नियोजन करने का आदेश अपीलीय प्राधिकार के द्वारा अपील वाद संख्या 11/13 के द्वारा दिया गया था। जिसके आलोक में नियोजन इकाई द्वारा जिले की विभिन्न पंचायत इकाईयों द्वारा कुल 39 महिला -पुरूष का नियोजन किया गया था।
नियुक्त किये गये नियोजन शिक्षकों को नियोजन इकाई द्वारा पत्र भी जारी किया गया था। नियुक्ति पत्र के आधार पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं योगदान तिथि अपने-अपने विद्यालय में कार्यरत है। नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन की सूचना एवं योगदान करने की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को भी दी जा चुकी है। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक एक माह का भी वेतन नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है। नियोजित शिक्षकों के वेतनमान नहीं मिलने को ले सोमवार को लोजपा जिलाध्यक्ष रामयश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिला। डीपीओ से नियोजित 39 शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए आवेदन देकर भुगतान कराये जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में विजयन्ता बिंद, रामाशीष पासवान, अनिल कुशवाहा, तारा चंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा देव बिंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी शिक्षक अपीलीय प्राधिकार के द्वारा नियोजन वर्ष 2008 के रिक्ति के विरूद्ध 2014-15 के तहत नियोजन इकाइयों द्वारा बिना रिक्ति पद एवं आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करते हुए नियोजित किया गया है। नियोजन करने से पूर्व संबंधित नियोजन इकाईयों द्वारा शिक्षा विभाग से परामर्श भी नहीं किया गया। डीपीओ ने कहा कि इन नियोजित शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में वरीय पदाधिकारियों से मार्ग दर्शन मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मार्ग दर्शन मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles