Random-Post

गबन के आरोपी शिक्षक पर करें कार्रवाई : डीएम

खगड़िया। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीएम जय सिंह ने की। उन्होंने बिंदुवार विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने एमडीएम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षकों पर राशि गबन का आरोप है।
उनके वेतन से राशि वसूली करने की कार्रवाई के लिये डीइओ व एमडीएम प्रभारी को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि दोषी शिक्षकों पर राशि वसूली की कार्रवाई नहीं करने पर अधिकारी ही जिम्मेवार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरहाल में एमडीएम चलता चलना चाहिए। साधनसेवी अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करते रहें। डीएम ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगन के साथ कार्य करें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी योजना शत-प्रतिशत धरातल पर उतरे इस दिशा में सभी अधिकारी व कर्मी कार्य करें।
मौके पर डीडीसी एबी अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, डीईओ डा. ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह, एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा आदि मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles