Random-Post

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश

भागलपुर। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 'संकल्प' योजना के तहत अतिथि शिक्षकों की नयी नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। सरकार का निर्देश है कि छात्र अनुपात में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करे। वहीं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के विभिन्न महाविद्यालयों में पूर्व से ही 117 अतिथि व्याख्याताओं के भरोसे कॉलेज की पढ़ाई चल रही है।
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विभिन्न महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता के भरोसे ही पढ़ाई का दारोमदार है।
किंतु पूर्व से कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को यूजीसी के मापदंड के अनुसार मेहनताना नहीं मिल रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में भी कई पत्र सरकार को लिखा है। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा साढ़े तीन करोड़ की राशि अतिथि व्याख्याताओं को भुगतान के लिए मांगी गयी थी। किंतु अभी तक इस संबंध में सरकार से किसी प्रकार का सकारात्मक जवाब विश्वविद्यालय को नहीं आया है। नए आदेश पर अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने कहा कि यह निर्णय सही नहीं है। पहले पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के मापदंड अनुसार पैसे का भुगतान करना चाहिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles