जनवरी में स्कूलों में विकास कोष के
गबन मामले में बिहार शिक्षा परियोजना की तरफ से 35 शिक्षकों पर निलंबन की
कार्रवाई की तैयारी चल रही है। विभागीय कार्रवाही के बाद भी इन शिक्षकों ने
सरकारी राशि नहीं लौटाई है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ नसीम अहमद ने
बताया कि दो करोड़ की राशि की गड़बड़ी स्कूलों ने की थी।
जिसमें 102 शिक्षकों पर सर्टिफिकेट केस
करने का निर्देश संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया
था। लेकिन नाथनगर, कहलगांव, शाहकुंड, खरीक, जगदीशपुर और सन्हौला के बीईओ ने
सरकारी निर्देश के बाद भी एफआईआर नहीं किया। इसलिए इस गड़बड़ी में बीईओ पर
भी संदेह की उंगली जा रही है। दो करोड़ में अब तक सिर्फ 60 लाख रुपए ही
परियोजना को वापस हुए हैं। स्कूलों को अतिरिक्त वर्ग कक्षा, हेडमास्टर रूम
बनाने के लिए राशि आवंटित की गई थी। राशि नहीं लौटाने वाले 35 शिक्षकों को
निलंबित कर दिया जाएगा।