Random-Post

शिक्षक से लूट के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज : विगत दिनों शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके डे मार्केट में दिन दहाड़े सेवानिवृत्त शिक्षक से 6.50 लाख रुपये लूट मामले  के मुख्य आरोपी मो अब्दुल पिता स्व इसहाक,  कोनाकमात चाकुलिया उत्तर दिनाजपुर निवासी को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि मामले का दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,  जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें, तो गिरफ्तार आरोपी अब्दुल ने  पुलिसिया पूछताछ के क्रम में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.

यहां बताते चलें कि झपटमार गिरोह के मास्टर माइंड अब्दुल व उसके साथियों ने बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी तथा स्थानीय एक सफेदपोश के संरक्षण के कारण उनके हौसले लगातार परवान चढ़ रहे थे. परंतु गत 11 अप्रैल को जब ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त  शिक्षक सह पूर्णिया सुखसेना निवासी मधुसूदन  ठाकुर स्थानीय गांधी चौक स्थित एसबीआइ  मुख्य शाखा से 6.5 लाख रुपये की निकासी कर घर वापस जा रहे थे.अब्दुल व उसके साथी द्वारा छिनतई की घटना को  अंजाम दिये जाने के बाद जब स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब जाकर  अब्दुल की पहचान हो सकी थी. नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक के जिले में योगदान देने के तुरंत बाद ही घटना के घटित हो जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने भी मामले को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया था.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles