भागलपुर। सूबे के शिक्षा एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा
है कि खराब परफामेंस वाले आधा दर्जन डीईओ व बीईओ बर्खास्त किए जाएंगे। ऐसे
अफसर चिह्नित कर लिए गए हैं। चौधरी गुरुवार को विवि गेस्ट हाउस में
दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभाग में अफसरों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद 'सर्जरी' की जाएगी। जो काम नहीं करते हैं उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न मैट्रिक व इंटर की पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रुचि नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची भी बनाई गई है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
जमीन मिलने पर हो रही परेशानी :
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन मिलने में कठिनाई हो रही है। नया कानून आने से भू अर्जन में कठिनाई हो रही है। यह अधिक खर्चीला हो गया है। मंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जमीन का प्रावधान कर ही योजनाएं दी जाए। केंद्रीय विवि के लिए डीएम को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में पांच निजी विवि खुलेंगे :
मंत्री ने कहा कि बिहार में पांच निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई होगी। डीवाई पाटिल सहित कर्नाटक के कुछ शिक्षाविदों से बात हुई है। कहा कि आईटी सेक्टर में भी निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए बात चल रही है। मंत्री ने कहा कि बीपीएससी से बहाली के बाद शिक्षकों की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण को रोकने के लिए सरकार नया कानून ला रही है।
स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव :
सरकार को शिकायत मिली है कि शिक्षा के अधिकार कानून का स्कूलों के द्वारा पालन नहीं किया जाता है। ऐसे स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव है। वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है। स्कूलों में बच्चों के बीच ए,बी,सी कैटेगरी का भी निर्धारण हो रहा है। कॉलेजों व स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उन्होंने कहा कि विभाग में अफसरों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद 'सर्जरी' की जाएगी। जो काम नहीं करते हैं उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न मैट्रिक व इंटर की पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रुचि नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची भी बनाई गई है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
जमीन मिलने पर हो रही परेशानी :
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन मिलने में कठिनाई हो रही है। नया कानून आने से भू अर्जन में कठिनाई हो रही है। यह अधिक खर्चीला हो गया है। मंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जमीन का प्रावधान कर ही योजनाएं दी जाए। केंद्रीय विवि के लिए डीएम को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में पांच निजी विवि खुलेंगे :
मंत्री ने कहा कि बिहार में पांच निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई होगी। डीवाई पाटिल सहित कर्नाटक के कुछ शिक्षाविदों से बात हुई है। कहा कि आईटी सेक्टर में भी निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए बात चल रही है। मंत्री ने कहा कि बीपीएससी से बहाली के बाद शिक्षकों की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण को रोकने के लिए सरकार नया कानून ला रही है।
स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव :
सरकार को शिकायत मिली है कि शिक्षा के अधिकार कानून का स्कूलों के द्वारा पालन नहीं किया जाता है। ऐसे स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव है। वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है। स्कूलों में बच्चों के बीच ए,बी,सी कैटेगरी का भी निर्धारण हो रहा है। कॉलेजों व स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC