; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक ने बच्चे को मुर्गा बनाकर बेहरमी से पीटा

अररिया। दस वर्षीय छात्र को शिक्षक द्वारा बेहरमी से पिटाई किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। भरगामा के जेइन गांव के निवासी राजेंद्र प्रसाद झा के पुत्र अमित कुमार झा भागकोहलिया स्थित मां शारदे छात्रावास में वर्ग चौथी में पढ़ाई करता है।

बताते हैं कि शिक्षक ने उक्त छात्र को पहले मुर्गा बनाया और उसके बाद इतनी धुनाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस बाबत शिक्षक के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र बुधवार की सुबह छात्रावास में पढ़ाई कर रहा था कि अचानक शिक्षक आशीष कुमार झा आकर उससे सवाल पूछने लगा। जब छात्र उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाया तो शिक्षक आशीष ने पहले उसे मुर्गा बनाया। फिर कड़ी धूप में उसे खड़ा करके उसे बेल्ट से पीटने लगा। बताते हैं कि शिक्षक ने छात्र की इतनी धुनाई की कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक उसे छात्रावास से बाहर जाने से मना करने लगा। ऐसे में वह किसी तरह जान बचाकर रेफरल अस्पताल पहुंचा और अपने पिता को फोन कर सारी स्थितियों से अवगत कराया। दूसरी ओर आरोपी शिक्षक ने पूछे जाने पर बताया कि अमित उसके मां शारदे छात्रावास में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है। उसने अमित की अधिक पिटाई करने से उसने इंकार किया। इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने पूछे जाने पर बताया कि अभिवावक के द्वारा आवेदन देकर शिकायत की गई है। बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान है। पुलिस विभिन्न ¨बदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news