Advertisement

शिक्षा के लिए बजट का प्रावधान ख्याली पुलाव

भागलपुर । शिक्षा एवं शिक्षार्थियों के लिए बजट में किया गया प्रावधान ख्याली पुलाव के समान है। हर वर्ष लोक लुभावन बजट सरकार बनाती पर रिजल्ट वहीं ढाक के तीन पात होते हैं। उक्त बातें शुक्रवार को बिहार का बजट आने पर शिक्षाविद् डॉ. डीएन राय ने अपनी प्रतिक्रिया में कही।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों का खिचड़ी खिलाने से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाया जा सकता है। शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना का घोर अभाव है। शिक्षकों का टोटा है। बजट में लाख प्रावधान कर दिए जाएं समय पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाता है बिना पगार के शिक्षक कैसे पढ़ाएंगे। तकनीकी शिक्षा का हाल बेहाल है। इंजीनिय¨रग, पॉलिटेक्निक एवं मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं पर शिक्षकों की नियुक्ति नही हो पा रही है। यहां खेल की कोई व्यवस्था नहीं है। राज्य के खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर अपनी मेधा का परिचय दे रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भागलपुर के परिपेक्ष्य में यह बजट ख्याली पुलाव के समान है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates