अपीलीय प्राधिकार के जाली कागजात के आधार पर नियोजित ग्यारह शिक्षकों का नियोजन रद्द करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बीईओ भाग दो कमरूद्दीन अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार सारण के वाद संख्या 5/2013 दिनांक तीस अप्रैल 2014 द्वारा फर्जी आदेश पर बनियापुर में कुल 11 शिक्षकों ने नियोजन करवाया था। बीईओ भाग एक ब्रजकिशोर सिंह ने नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत वरीय पदाधिकारी से की थी। जब मामले की सघनता से जांच की गई तो पाया गया कि प्राधिकार के कार्यालय में उपलब्ध अभिलेख के अनुसार वाद संख्या 5/2013 लंबित नहीं है।
साथ ही किसी प्रकार का आदेश भी निर्गत नहीं किया गया है। बीईओ ने 11 फर्जी नियोजित शिक्षक सुनील राम, रामबाबू प्रसाद शर्मा, रीतेश कुमार, मनोज कुमार प्रसाद, इरशाद आलम, मनोज कुमार मांझी, उषा कुमारी, पूनम गुप्ता, रविशंकर कुमार, रीता गुप्ता और सविता कुमारी को नामजद किया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC