पटना. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को वेतन जारी कर दिया गया है। लंबित वेतनमान को जारी किए जाने किए जाने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों में तीन लाख 32 हजार पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों का नियोजन किया है।
इन शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने के लिए विभिन्न नियोजन इकाईयों को राज्य सरकार व सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राप्त होने वाली अनुदान राशि से किया जाता है। विभाग का कहना है कि 3.32 लाख शिक्षकों में से 66 हजार 104 नगर, प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का भुगतान राज्य सरकार निधि से किया जाता है।
शिक्षा विभाग ने इन 66 हजार 104 नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में 478 करोड़ 13 लाख सात हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि की स्वीकृति के बाद जिलों को जारी भी कर दी गई है। इस संबंध में विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने महालेखाकार, बिहार को भी सूचना दे दी है। राशि का प्रावधान वर्ष 2015-16 के बजट के गैर योजना मद में किया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC