बकाया वेतन को लेकर चल रहे आज- कल के खेल पर विराम लगाने शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की धमकी तो शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आये सामने और कहा अगले सप्ताह डीपीओ के खाते में भेज दी जाएगी वेतन मद की राशि ।
- टी.ई.टी.शिक्षक संघ(TSS) ने की शीघ्र राशि जारी करने की मांग : प्रदेश संगठन मंत्री TSS, बिहार
- TSS,मिडिया प्रभारी : महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ
- Court Breaking : समान काम:समान वेतन Case no---703/2017
- समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा : किसी संघ की पहुँच 10-12 जिलों से ज्यादा में नही
- Breaking : समान काम, समान वेतन : सरकार को और मिला चार सप्ताह का समय
- सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
- मंजूरी के बाद भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं
- वेतन आयोग के समक्ष रखा नियोजित शिक्षकों का पक्ष
- सहायक शिक्षकों का दूसरे जिले में हो पायेगा ट्रांसफर
- समान वेतनमान को आयोग से मिला शिक्षक संघ
- राज्य वेतन आयोग के समक्ष शिक्षकों ने रखा पक्ष
- विकास के दौर में शिक्षक उपेक्षित
- 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली