; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

परीक्षा के तनाव से छात्रों को उबारेंगे देश-विदेश के शिक्षक

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तनाव से छात्रों को उबारने के लिए देश ही नहीं विदेश के शिक्षक भी मदद करेंगे। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के लिए यह पहल की है। परीक्षा से पहले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए बोर्ड ने मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग शुरू की है।
छात्रों के लिए टेली काउंसिलिंग और ऑनलाइन काउंसिलिंग की शुरुआत हुई है। यह सुविधा 9 फरवरी से 29 अप्रैल तक मिलेगी। बोर्ड ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800118004 जारी किया है। छात्र इसके जरिए अपनी परेशानी का समाधान पाएंगे। बोर्ड के पीआरओ रमा शर्मा ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किया है।

90 विशेषज्ञों की टीम बनी:

बोर्ड की ओर से इस काउंसिलिंग के लिए 90 विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसमें 68 विशेषज्ञ भारत के हैं। जबकि 22 एक्सपर्ट यूके, जापान, दुबई, नेपाल आदि से हैं। इनमें सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य, विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, मनोवैज्ञानिक आदि शामिल हैं। सीबीएसई संगठन के पीआर सतीश कुमार झा ने बताया कि इसमें दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से चार एक्सपर्ट हैं। परीक्षार्थी फोन नंबर या मेल के जरिए अपनी परेशानी बता सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा।

UPTET news