Random-Post

एमडीएम बाधित करने वाले शिक्षकों की सूची निदेशक को भेजी


लखीसराय। मध्याह्न भोजन सहित तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग करने की मांग को ले विद्यालय प्रधान जिले के अधिकांश विद्यालयों में विगत 26 दिसंबर से एमडीएम बंद रखे हुए हैं।
इसको लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ (एमडीएम) विजय कुमार मिश्रा ने शिक्षक संघ पर प्रखंडवार अनुश्रवण समिति का गठन कर अपने विद्यालय में एमडीएम का संचालन बंद कर धौंस जमाकर अन्य विद्यालयों में भी एमडीएम का संचालन बाधित करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना निदेशक, एमडीएम को भेजी है। डीपीओ (एमडीएम) के पत्रांक 93, दिनांक 8 फरवरी 2017 द्वारा निदेशक, एमडीएम बिहार को सूचना भेजी गई है। इसमें एमडीएम संचालन बंद कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का नाम शामिल है। डीपीओ (एमडीएम) ने निदेशक, एमडीएम को भेजे पत्र में कहा है कि एमडीएम योजना को बाधित करने से संबंधित शिक्षक संघ की बैठक लखीसराय स्थित मध्य विद्यालय महिला विद्या मंदिर में ही होती है। जिसकी प्रधानाध्यापिका धर्मशीला कुमारी हैं। उसके विरूद्ध एमडीएम संचालन में अनियमितता पाए जाने पर चार लाख 45 हजार रुपये राशि का दंड लगाया गया है जिसकी वसूली अब तक नहीं हुई है।
एमडीएम संचालन बाधित कराने वाले शिक्षक
- लखीसराय प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय वृंदावन के विद्यालय प्रधान कुमार ब्रजेश।
- बड़हिया प्रखंड के नवीन कन्या मध्य विद्यालय बड़हिया के विद्यालय प्रधान मृत्युंजय कुमार के अलावा एमडीएम संचालन बाधित करने वाले प्रखंडवार गठित अनुश्रवण समिति में शामिल शिक्षक।
- सूर्यगढ़ा शिक्षांचल से जटाशंकर शर्मा, मनोज कुमार ¨सह, श्री महतो, अजय कुमार एवं गणेश पासवान।
- कजरा शिक्षांचल से अशोक कुमार, प्रमोद कुमार रंजना, संजय कुमार ¨सह एवं जर्नादन मंडल।
- लखीसराय शिक्षांचल से संजय कुमार, रामावतार पासवान एवं राज किशोर प्रसाद।
- बड़हिया प्रखंड से रामसेवक कुमार, गणेश कुमार, उपाध्याय प्रसाद वर्मा, शशि कुमार एवं गिरीश कुमार।
- चानन प्रखंड से विन्देश्वरी प्रसाद यादव, अनिल कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार एवं सुबोध कुमार।
- पिपरिया प्रखंड से अर्जुन पंडित।
- हलसी प्रखंड से जानकी रविदास एवं प्रमोद कुमार।

Recent Articles