डुमरा : सरकारी आदेश के विपरित जिले में व्यापक पैमाने पर शिक्षकों का
प्रतिनियोजन अब भी जारी है. ताजातरीन जानकारी के अनुसार सात शिक्षकों के
प्रतिनियोजन का लाभ उठाने का मामला सामने आया है.
बोखड़ा बीडीओ ने प्रखंड के चार शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर
दिया है.
- इस आदेश से नियोजित शिक्षक को लाभ मिलना चाहिए ।इसके लिए बिहार के अधिन क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन देना चाहिए
- केंद्रीय वेतनमान व सेवा शर्तें लागू करे राज्य सरकार
- लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
- शिक्षा व्यवस्था हो गई है चौपट : प्रेम कुमार
- नियोजित शिक्षक महासंघ का आंदोलन 26 से
- शिक्षकों के विभिन्न समस्यायों को लेकर सचिवालय में शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारियों से मिला
चोरौत बीडीओ ने इसकी अनुशंसा करते हुए डीएम को पत्र भेजा है. बीडीओ
ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय मुरलिया की शिक्षिका आशा कुमारी को डीइओ
व मध्य विद्यालय चिकना के प्रखंड शिक्षक विश्वमोहन पांडेय को डीडीसी के
स्तर से प्रतिनियोजन का लाभ दिया गया था. दो दिसंबर को पंचायत समिति की
बैठक में दोनों शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्णय लिया. सुप्पी
प्रखंड के कोठिया राय मुखिया अनिता देवी ने डीएम को पत्र देकर प्रखंड में
लाभ ले रहे शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है.
- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने " समान काम का समान वेतनमान " के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की
- मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में 1 हजार प्रतिभावान बच्चों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग
- आगामी आंदोलन की रुपरेखा : पहले चरण की रुपरेखा इस प्रकार है : अमरदीप डिसूज़ा प्रदेश अध्यक्ष Tet शिक्षक संघ(TSS)
- राज्यकर्मी एवं समान काम समान वेतन की लड़ाई : महासंघ के साथ महासंग्राम , याचना नही अब रण होगा
- बड़ा खुलासा: जेडी विमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल…