डिजिटल डेस्क, पटना।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव रौशन ने सोमवार को नवसृजित उच्च शिक्षा विभाग के सचिव पद का औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप उच्च शिक्षा को रोजगारोन्मुखी, गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।