Advertisement

भागलपुर: उत्कृष्ट निर्वाचन योगदान के लिए शिक्षक अमरनाथ झा सम्मानित

 भागलपुर। यह कहा गया है कि श्रद्धा ज्ञान प्रदान करती है, नम्रता सम्मान दिलाती है और योग्यता उचित स्थान तक पहुँचाती है। जब ये तीनों गुण एक व्यक्ति में समाहित हो जाएँ, तो उसे हर मंच पर मान-सम्मान प्राप्त होता है। इसी कथन को साकार करते हुए भागलपुर के टाउन हॉल स्थित गरिमामयी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर श्री अमरनाथ झा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त सहित जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शिक्षक अमरनाथ झा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री झा विगत कई वर्षों से मास्टर प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में वे रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय, भागलपुर में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे मतदान दल के सदस्यों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु अनेक उपयोगी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण वीडियो तैयार किए, जिससे चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में उल्लेखनीय सहायता मिली। उनके द्वारा तैयार किए गए ये प्रशिक्षण वीडियो पिछले पाँच वर्षों से जिला प्रशासन, भागलपुर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में उपयोग किए जा रहे हैं।

श्री झा के इस समर्पित एवं सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से न केवल शिक्षा जगत बल्कि जिले के अन्य कर्मियों में भी उत्साह, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

UPTET news

Blogger templates