वैशाली:- बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक-शिक्षिका आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार बीपीएससी से चयनित शिक्षक-शिक्षिका का पकडउवा ब्याह हो जाता है, तो कभी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं. कुछ ऐसा ही मामला वैशाली के सराय ठंड का है, जहां एक बीएससी शिक्षक का बीएससी शिक्षिका पर दिल आ गया और BPSC शिक्षक, BPSC मैडम को लेकर फरार हो गए.
थाने में दर्ज हुई FIR
बता दें कि दोनों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर
शिक्षक के रूप में हुई थी. दोनों मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की स्थित स्कूल
प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में तैनात थे. लेकिन अब दोनों लापता हो गए
हैं, जिसको लेकर BPSC शिक्षिका की मां रेणु देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज
कराई है. वहीं बताया जा रहा है कि अमृता कुमारी, जो वैशाली जिले के सराय
थाना क्षेत्र के मंसूरपुर इलाके की रहने वाली है, वह तुर्की प्राथमिक
विद्यालय में कार्यरत थी. उसी विद्यालय में राहुल कुमार भी शिक्षक पद पर
कार्यरत थे. उसी के बाइक से आना-जाना लगा रहता था और इस बात की भनक परिजनों
को नहीं थी.
एक हुआ मामले का खुलासा
बता दें कि शिक्षिका अमृता कुमारी वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के
अरुण कुमार की 23 पुत्री वर्षीय अमृता कुमारी, तो शिक्षक हाजीपुर के गंगा
ब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर 10 के रहने वाले देवनाथ साह के पुत्र
राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों 30 नवंबर से फरार हैं. इस
प्रेम-प्रसंग की चर्चा इलाके में जोरों से चल रही है. मामला सामने आने के
बाद अब मुजफ्फरपुर और वैशाली में इसको लेकर चर्चा तेज है. इसका खुलासा तब
हुआ, जब शिक्षिका स्कूल गई और फिर घर नहीं लौटी. उसने अपना मोबाइल फोन भी
बंद कर लिया, जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. इसको लेकर
सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने लोकल 18 को बताया कि लड़की के मां के
द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था, जिसमें FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं
मामले की जांच पुलिस कर रही है.