सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) एक बार फिर पूरे सूबे के लिए
‘प्रेरणा’ बना है। बिहार बोर्ड के साल 2019 के मेट्रिक के नतीजों ने एक बार
फिर बिहार में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का डंका बजा है। बिहार के टॉप टेन
टॉपरों में 18 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय
विद्यालय के हैं।
बिहार बोर्ड से
मैट्रीक की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार
अब खत्म होने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड के मैट्रीक का रिजल्ट कल जारी
होने वाला है। इसकी घोषणा खुद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की है।
जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 12.30 बजे बोर्ड कार्यालय में शिक्षा विभाग के
अपर मुख्य सचिव आर के महाजन रिजल्ट जारी करेंगे.