पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन
अब इंटर मूल्यांकन पर असर करने लगा है. शिक्षकों के कई संघ ने इंटर
मूल्यांकन का बहिष्कार किया है. इसको लेकर मूल्यांकन के लिए गये तमाम
शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र के बाहर धरना दिया.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
BIHAR/चिंता की बात : तीन साल में 300 मैट्रिक टॉपर, सिर्फ नौ एनटीएसइ में बैठे
पटना : मैट्रिक परीक्षा की टाॅपर्स लिस्ट में
सैकड़ों प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं. लेकिन, जब बात राष्ट्रीय स्तर पर
उनके पहचान बनाने की होती है, तो बमुश्किल कुछ गुदड़ी के लाल सामने आते
हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है. इस परीक्षा
में 10वीं के सफल छात्र-छात्राओं को 11वीं-12वीं या उससे आगे की पढ़ाई के
लिए हर साल 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है.
मूल्यांकन में कई शिक्षकों ने नहीं दिया योगदान
लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 15 मार्च से इंटर की उत्तर पुस्तिका का
मूल्यांकन होना था. लेकिन अब तक इसमें सभी शिक्षकों के योगदान नहीं देने के
कारण मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. इससे विभाग परेशान है.
फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर मोतीपुर बीइओ को अंतिम मौका
मुजफ्फरपुर : फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग की हलचल
बढ़ गयी है. जिला से लेकर राज्य स्तर तक हड़कंप मचा है, जबकि मोतीपुर
प्रखंड के चिह्नित शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसके
लिए विभाग से बार-बार आदेश भी जारी किया गया.
शिक्षक : कमी से बेहाल शिक्षा जगत , केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों के 10,285 पद रिक्त
यह विडंबना है कि एक ओर सरकार शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्धता जता रही है वहीं शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की भारी कमी से शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
देश के तकरीबन सभी शिक्षण संस्थान शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं. मानव संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश भर के एक हजार से ज्यादा केंद्रीय स्कूलों में तकरीबन 12 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. लेकिन छात्रों की अनुपात में शिक्षकों की कमी है.
देश के तकरीबन सभी शिक्षण संस्थान शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं. मानव संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश भर के एक हजार से ज्यादा केंद्रीय स्कूलों में तकरीबन 12 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. लेकिन छात्रों की अनुपात में शिक्षकों की कमी है.
वित्तरहित शिक्षकों ने किया इंटर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार
इंटरके मूल्यांकन कार्य का वित्तरहित संबद्ध डिग्री एवं इंटर महाविद्यालय
के शिक्षकों ने बहिष्कार किया। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा
बिहार के बैनर तले राज्यभर में शिक्षकों ने मांगों की पूर्ति होने तक
मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
बिहार के इस लाल ने नौकरी छोड़ जुट गया बिहारी प्रतिभा को निखारने में, बना हुआ है चर्चा का विषय
न्यूज़ डेस्क: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के विदेश मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी राजेश कुमार सुमन जो मूलत: समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले हैं.
27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांग बुलंद करने पटना चलें !!!!!
27 मार्च को पटना चलें !
------------------------------
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
------------------------------
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
बड़ी खबर: शिक्षा नीति 2017-18 लागू होने क बाद, 1st ग्रेड , 2nd ग्रेड के लिए भी टेट में उत्तीर्ण होना आवश्यक
नई शिक्षा नीति 2017- 2018का इनपुट ड्राफ्ट
1-आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में बदला जायेगा। राज्य एक साल के भीतर कोर्स बनायेंगे तथा शिक्षकों का अलग कैडर बनायेंगे।
1-आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में बदला जायेगा। राज्य एक साल के भीतर कोर्स बनायेंगे तथा शिक्षकों का अलग कैडर बनायेंगे।
80 शिक्षकों को मिली प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति
खगड़िया। शिक्षा विभाग द्वारा 80 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई है। मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 80 शिक्षकों को प्रधान में प्रोन्नति दी गई है।
वार्षिक मूल्यांकन में नहीं आए तो देना होगा शपथ पत्र
पटना। पहली से 8वीं तक का वार्षिक मूल्यांकन में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है। यदि छात्र मूल्यांकन में शामिल नहीं होते हैं तो अभिभावक को उचित कारण बताते हुए शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र में यह भी देना होगा कि हमारे बच्चे किसी दूसरे स्कूल में नहीं पढ़ते हैं।
खुशखबरीः केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा
केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी गत एक जनवरी से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
आज हाइकोर्ट में हुई सुनवाई में फिर से पुनः बिहार सरकार ने 3 सप्ताह का समय माँगा
लाइव हाइकोर्ट से ...सामान काम सामान वेतन में आज हाइकोर्ट में हुई सुनवाई में फिर से पुनः बिहार सरकार ने 3 सप्ताह का समय माँगा,हाइकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए 3 सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा
अनट्रेंड भाइयो को 7वा वेतन इस प्रकार मिलेगा................
अनट्रेंड भाइयो को 7वा वेतन इस प्रकार मिलेगा मेरे अनुसार- बेसिक पे 15600+ आवास भत्ता 4%+यात्रा भत्ता+ड ए 4% 15600+624+500+624 =17348 जिसका डी ए 8% है उसे 17972
बिहार सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में , 4 लाख शिक्षकों के हितों की उसे ज़रा भी फ़िक्र नहीं
शिक्षक साथियों,
बिहार सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है। 4 लाख शिक्षकों के हितों की उसे ज़रा भी फ़िक्र नहीं। आज फिर से एफिडेविट फ़ाइल नहीं किया। जज़ साहब की लताड़ से भी कोई फर्क नहीं पड़ता उसे। आज फिर 3 सप्ताह का समय माँग लिया।
बिहार सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है। 4 लाख शिक्षकों के हितों की उसे ज़रा भी फ़िक्र नहीं। आज फिर से एफिडेविट फ़ाइल नहीं किया। जज़ साहब की लताड़ से भी कोई फर्क नहीं पड़ता उसे। आज फिर 3 सप्ताह का समय माँग लिया।
गरीब-असहायों को भी मिलेगी बेहतर शिक्षा, विभाग सक्रिय
कटिहार : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
योजना को धरातल पर उतारने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. शिक्षा
विभाग के प्रधान सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव के पत्रांक एसपीएमयू 16-17/
10-90 के अनुसार प्रदेश के सभी डीइओ को आदेश निर्गत किया गया है.
मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षक करेंगे बहिष्कार
मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षक करेंगे बहिष्कार
पटना. राज्य के सभी वित्तरहित डिग्री व इंटर महाविद्यालय के शिक्षक
इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे. इसकी जानकारी वित्तरहित शिक्षा संयुक्त
संघर्ष मोरचा, बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राम श्रीपाल सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा कि 15 मार्च से इंटर का मूल्यांकन शुरू हो रहा है.
3000 सीसीटीवी की निगरानी में इंटर का मूल्यांकन आज से
तैयारी. प्रदेश भर में बनाये गये हैं कुल 73 मूल्यांकन केंद्र
पटना : परीक्षक केंद्र पर कितने बजे आये. कितने बजे रिपोर्ट किया.
मूल्यांकन के समय केंद्र पर परीक्षक के अलावा कौन लोग आते हैं, इन सभी
चीजों पर इंटर मूल्यांकन के समय नजर रखी जायेगी. मूल्यांकन के समय किसी तरह
की गड़बड़ी न हो, इसके लिए तमाम मूल्यांकन केंद्र पर लगभग तीन हजार
सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.
प्रवरण वेतनमान नहीं मिला तो 20 से होगा अनशन शुरू
रोष. बैठक कर रिटायर्ड व कार्यरत शिक्षकों ने दी चेतावनी , विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
बक्सर : वरण वेतनमान को लेकर मंगलवार को बुनियादी विद्यालय में जिले
के सेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षकों की आम बैठक हुई, जिसमें करीब 40 शिक्षक
उपस्थित हुए.
केवल अनुपस्थिति के कारण सस्पेंड नहीं कर सकते : हाईकोर्ट
केवल अनुपस्थिति के कारण सस्पेंड नहीं कर सकते, इसी के साथ राज्य शासन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया गया था - हाईकोर्ट, मामला 2016 का
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)