तैयारी. प्रदेश भर में बनाये गये हैं कुल 73 मूल्यांकन केंद्र
पटना : परीक्षक केंद्र पर कितने बजे आये. कितने बजे रिपोर्ट किया.
मूल्यांकन के समय केंद्र पर परीक्षक के अलावा कौन लोग आते हैं, इन सभी
चीजों पर इंटर मूल्यांकन के समय नजर रखी जायेगी. मूल्यांकन के समय किसी तरह
की गड़बड़ी न हो, इसके लिए तमाम मूल्यांकन केंद्र पर लगभग तीन हजार
सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.
- 7th Pay commission : घटेगा नहीं , 30% ही रहेगा HRA , TA नहीं बढ़ेगा
- सीटेट का आवेदन 16 मार्च से 7 अप्रैल तक। परीक्षा - 14 मई को
- प्रदेश महासचिव TSS(TET शिक्षक संघ) : 27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- सेवा शर्त के नाम पर िशक्षकों को ठग रही सरकार
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम जिलाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी
दी है. किस मूल्यांकन केंद्र पर कितने सीसीटीवी कैमरा लगेंगे, यह संबंधित
जिलाधिकारी तय करेंगे. ज्ञात हो कि इंटर मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू होगा.
मूल्यांकन 30 मार्च तक चलने की संभावना है. पहली बार उत्तर पुस्तिका पर बार
कोडिंग की गयी है.
पांच से 10 सीसीटीवी कैमरे हर केंद्र पर लगाये जायेंगे : हर मूल्यांकन
केंद्र पर उत्तर पुस्तिका की संख्या के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाया
जायेगा. हर केंद्र पर कम से कम पांच और अधिक से अधिक 10 कैमरे लगाये
जायेंगे. समिति सूत्रों की माने तो सीसीटीवी कैमरा की मॉनीटरिंग समिति
द्वारा की जायेगी. परीक्षक के मूल्यांकन केंद्र पर आने से लेकर उत्तर
पुस्तिका लेने तक पर कैमरे से नजर रखी जायेगी.
पटना. इंटर मूल्यांकन में जिन शिक्षकों के नाम हैं, उनको मूल्यांकन
में शामिल होना होगा. कोई भी शिक्षक मूल्यांकन से अपना नाम हटा नहीं सकते
हैं. अगर कोई ऐसा करेगा, तो उनके ऊपर परीक्षा समिति 1981 के तहत मूल्यांकन
का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी तमाम परीक्षकों
को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दी है. इंटर मूल्यांकन मंगलवार से शुरू
होगा. इसके लिए प्रदेश भर में 73 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षकों के नाम से जारी हुआ नियुक्ति पत्र : इंटर मूल्यांकन में
शामिल होेने के लिए परीक्षकों के नाम से नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया
है. हर जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति पत्र परीक्षकों को भेजा
गया है. नियुक्ति पत्र लेकर परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर जायेंगे.
परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर 9.30 बजे रिपोर्ट कर देना है. रिपोर्ट के
लिए परीक्षकों को दो दिनों की छूट दी गयी है. 16 मार्च तक उन्हें रिपोर्ट
दे देनी है.
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को पेंशन एवं कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की प्रबल संभावना
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?
- 34540 के शिक्षकों का स्थानांतरण
- प्रशासन ने मांगी मानें, टूटा आमरण अनशन