Advertisement

3000 सीसीटीवी की निगरानी में इंटर का मूल्यांकन आज से

तैयारी. प्रदेश भर में बनाये गये हैं कुल 73 मूल्यांकन केंद्र
पटना : परीक्षक केंद्र पर कितने बजे आये. कितने बजे रिपोर्ट किया. मूल्यांकन के समय केंद्र पर परीक्षक के अलावा कौन लोग आते हैं, इन सभी चीजों पर इंटर मूल्यांकन के समय नजर रखी जायेगी. मूल्यांकन के समय किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए तमाम मूल्यांकन केंद्र पर लगभग तीन हजार सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया  है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम जिलाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी है. किस मूल्यांकन केंद्र पर कितने सीसीटीवी कैमरा लगेंगे, यह संबंधित जिलाधिकारी तय करेंगे. ज्ञात हो कि इंटर मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू होगा. मूल्यांकन 30 मार्च तक चलने की संभावना है. पहली बार उत्तर पुस्तिका पर बार कोडिंग की गयी है. 
पांच से 10 सीसीटीवी कैमरे हर केंद्र पर लगाये जायेंगे : हर मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका की संख्या के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. हर केंद्र पर कम से कम पांच और अधिक से अधिक 10 कैमरे लगाये जायेंगे. समिति सूत्रों की माने तो सीसीटीवी कैमरा की मॉनीटरिंग समिति द्वारा की जायेगी. परीक्षक के मूल्यांकन केंद्र पर आने से लेकर उत्तर पुस्तिका लेने तक पर कैमरे से नजर रखी जायेगी.
पटना. इंटर मूल्यांकन में जिन शिक्षकों के नाम हैं, उनको मूल्यांकन में शामिल होना होगा. कोई भी शिक्षक मूल्यांकन से अपना नाम हटा नहीं सकते हैं. अगर कोई ऐसा करेगा, तो उनके ऊपर परीक्षा समिति 1981 के तहत मूल्यांकन का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी तमाम परीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दी है. इंटर मूल्यांकन मंगलवार से शुरू होगा. इसके लिए प्रदेश भर में 73 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. 

परीक्षकों के नाम से जारी हुआ नियुक्ति पत्र : इंटर मूल्यांकन में शामिल होेने  के लिए परीक्षकों के नाम से नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. हर जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति पत्र परीक्षकों को भेजा गया है. नियुक्ति पत्र लेकर परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर जायेंगे. परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर 9.30 बजे रिपोर्ट कर देना है. रिपोर्ट के लिए परीक्षकों को दो दिनों की छूट दी गयी है. 16 मार्च तक उन्हें रिपोर्ट दे देनी है.

UPTET news

Blogger templates