Advertisement

बिहार सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में , 4 लाख शिक्षकों के हितों की उसे ज़रा भी फ़िक्र नहीं

शिक्षक साथियों,
बिहार सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है। 4 लाख शिक्षकों के हितों की उसे ज़रा भी फ़िक्र नहीं। आज फिर से एफिडेविट फ़ाइल नहीं किया। जज़ साहब की लताड़ से भी कोई फर्क नहीं पड़ता उसे। आज फिर 3 सप्ताह का समय माँग लिया।
'समान काम समान वेतन' के लिए TSUNSS द्वारा दायर CWJC-703/2017 सहित सभी केसों अगली सुनवाई अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगी।
अब इस बहरी और थेथर सरकार को नींद से जगाने के लिए सड़क पर ज़ोरदार आंदोलन की जरुरत है। कल से चरणबद्ध विरोध-प्रदर्शन शुरू करें। पुरे प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर कल उपवास किया जाए। इस सरकार को नींद से जगाने के लिए सडकों पर उतरना ही एकमात्र उपाय है। सभी शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा।
अमित विक्रम
प्रदेश सचिव
TSUNSS

UPTET news

Blogger templates