Advertisement

मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षक करेंगे बहिष्कार

मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षक करेंगे बहिष्कार
 पटना. राज्य के सभी वित्तरहित डिग्री व इंटर महाविद्यालय के शिक्षक इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे. इसकी जानकारी वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राम श्रीपाल सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च से इंटर का मूल्यांकन शुरू हो रहा है.
कोई भी वित्तरहित शिक्षक मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे. राज्य के 240 संबंद्ध डिग्री कॉलेजों और प्रस्वीकृत 507 इंटर महाविद्यालय के शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होंगे. समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा सामंजन, नियुक्ति की अायु 65 वर्ष करने आदि की मांग को जब तक माना नहीं जायेगा, तब तक यह बहिष्कार चालू रहेगा.
सारे मूल्यांकन केंद्र पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. किस केंद्र पर कितना कैमरा लगाया जाये, इसकी जिम्मेवारी संबंधित जिला के जिलाधिकारी को दी गयी है. हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से मूल्यांकन पर नजर रखी जायेगी. सारे केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचाया जा चुका है. 
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षक को अाइ-कार्ड ले जाना होगा जरूरी
मूल्यांकन में शामिल तमाम परीक्षकों को आइ-कार्ड दिया गया है. इसमें परीक्षक का नाम, उनके विषय और समय लिखा रहेगा. 

परीक्षक को कितने बजे से किस कोड का उत्तर पुस्तिका जांचनी है, इसकी भी जानकारी परीक्षक को मूल्यांकन करने से पहले दी जायेगी. एक दिन में एक बैग की उत्तरपुस्तिका की जांच करने के बाद ही उत्तरपुस्तिका का दूसरा बैग परीक्षक को दिया जायेगा. किस परीक्षक ने कितने उत्तर पुस्तिका की जांच की, इसकी गणना हर दिन की जायेगी.

UPTET news

Blogger templates