मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षक करेंगे बहिष्कार
पटना. राज्य के सभी वित्तरहित डिग्री व इंटर महाविद्यालय के शिक्षक
इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे. इसकी जानकारी वित्तरहित शिक्षा संयुक्त
संघर्ष मोरचा, बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राम श्रीपाल सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा कि 15 मार्च से इंटर का मूल्यांकन शुरू हो रहा है.
- 7th Pay commission : घटेगा नहीं , 30% ही रहेगा HRA , TA नहीं बढ़ेगा
- सीटेट का आवेदन 16 मार्च से 7 अप्रैल तक। परीक्षा - 14 मई को
- प्रदेश महासचिव TSS(TET शिक्षक संघ) : 27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- सेवा शर्त के नाम पर िशक्षकों को ठग रही सरकार
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
सारे मूल्यांकन केंद्र पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. किस केंद्र
पर कितना कैमरा लगाया जाये, इसकी जिम्मेवारी संबंधित जिला के जिलाधिकारी को
दी गयी है. हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से मूल्यांकन पर नजर
रखी जायेगी. सारे केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचाया जा चुका है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षक को अाइ-कार्ड ले जाना होगा जरूरी
मूल्यांकन में शामिल तमाम परीक्षकों को आइ-कार्ड दिया गया है. इसमें परीक्षक का नाम, उनके विषय और समय लिखा रहेगा.
परीक्षक को कितने बजे से किस कोड का उत्तर पुस्तिका जांचनी है, इसकी
भी जानकारी परीक्षक को मूल्यांकन करने से पहले दी जायेगी. एक दिन में एक
बैग की उत्तरपुस्तिका की जांच करने के बाद ही उत्तरपुस्तिका का दूसरा बैग
परीक्षक को दिया जायेगा. किस परीक्षक ने कितने उत्तर पुस्तिका की जांच की,
इसकी गणना हर दिन की जायेगी.
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को पेंशन एवं कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की प्रबल संभावना
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?
- 34540 के शिक्षकों का स्थानांतरण
- प्रशासन ने मांगी मानें, टूटा आमरण अनशन