Advertisement

27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांग बुलंद करने पटना चलें !!!!!

27 मार्च को पटना चलें !
------------------------------
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
जहाँ श्वास की हर सिहरन में, आहों के अम्बार सुलगते !
जहाँ प्राण की प्रति धड़कन में, उमस भरे अरमान बिलखते !
जहाँ लुटी हसरतें ह्रदय की, जीवन के मध्यान्ह प्रहार में !
जहाँ विकल मिट्टी का मानव, बिक जाता है पुतलीघर में !
भटक चले भावों के पंछी, भव रौरव में पाठ बिसार कर !
जहाँ ज़िंदगी साँस ल़े रही महामृत्यु के विकट द्वार पर !
वहाँ प्राण विद्रोही बनकर, विप्लव की झंकार करेंगे !
और सभ्यता के शोषण के सत्यानाशी ढूह गिरेंगे !
मुक्त बनेगा मन का पंछी तोड़ काट कारा के बंधन !
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
---------------
समान काम के लिए समान वेतन
समान सेवाशर्त
राज्यकर्मी घोषित करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा
अंट्रैंड को भी ग्रेड पे
एकमुश्त प्रशिक्षण
रिक्त पदों पर बहाली
के सवाल पर शिक्षक संघर्ष तेज करने के लिए 27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांग बुलंद करने पटना चलें !!!!!

UPTET news

Blogger templates