चार महीने से 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन, जुलाई-सितंबर तक की एक साथ अक्तूबर में दी गयी थी सैलरी निर्भय
पटना : नियोजित शिक्षकों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जो घर शिक्षकों की कमाई पर ही निर्भर हैं, वहां दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से जुट रही है. ऐसे में कई शिक्षक बीमारी की चपेट में भी आ गये हैं. पैसे व समुचित इलाज के अभाव में उनकी जान तक जा रही है.