Advertisement

19 नियोजन इकाई पर दर्ज हुई प्राथमिकी

सुपौल। उच्च न्यायालय पटना द्वारा जनहित याचिका संख्या 15454/14 में पारित न्यायादेश एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना के ज्ञापाक 133 दिनाक 1 फरवरी 16 के आलोक में निगरानी विभाग के पुलिस पदाधिकारी को वर्ष 2006 से अबतक नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु
फोल्डर/मेघा सूची/आवेदन पत्र पंचायत नियोजन ईकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध नही करवाये जाने के विरूद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार पासवान द्वारा प्रखंड क्षेत्र के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के 12 एवं जदिया थाना क्षेत्र के 7 कुल 19 नियोजन ईकाई सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। बीईओ ने पंचायत नियोजन ईकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव पंचायत कड़हड़वा के जगदीश मंडल , थलहा गढिया दक्षिण के रमेश प्रसाद
राम, लतौना उत्तर के शभू रजक, लतौना दक्षिण शभू रजक, डपरखा के
प्रेम कुमार पुगलिया, कुशहा के शिवचंद्र राम, गोनहा के मो. सलामुदीन,
हरिहरपट्टी के नरेशचंद्र ठाकुर, पथरागोरधैय के सिताराम झा, महेशुआ
के बैद्यनाथ राय, बभनगामा के बैद्यनाथ राय, व मिरजावा के बैद्यनाथ राय कुल 12 के विरूद्ध 27 फरवरी 16 शनिवार को काड संख्या 34/16 प्राथमिकी दर्ज करवायी है। वहीं जदिया थाना में बीईओ ने पंचायत गुड़िया, पिलुआहा, जदिया, बघैली, परसागढ़ी उत्तर, परसागढी दक्षिण व नंदना के कुल 7 पंचायत नियोजन ईकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। बीईओ ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा जनहित याचिका में पारित न्यायादेश एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना के ज्ञापाक के आलोक में जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सुपौल के पत्राक 267 (नि.) दिनाक 22 फरवरी 16 के आदेशानुसार अद्यतन तक प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत नियोजन ईकाई के सदस्य सह पंचायत सचिव द्वारा नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु फ ोल्डर /मेधासूची/ आवेदन पत्र निगरानी विभाग पुलिस पदाधिकारी को

उपलब्ध नही करवाने वाले नियोजन ईकाई के सदस्य सह पंचायत सचिव के विरूद्ध आदेश के आलोक में लगातार दिये गये निर्देश के बावजूद भी आरोपित पंचायत नियोजन ईकाईयों के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के फोल्डर /मेघा सूची/ आवेदन नही उपलब्ध करवाया गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates