Advertisement

शिक्षकों के समक्ष गहराया आर्थिक संकट

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। इस वर्ष होली का त्योहार भी वेतन के अभाव में फीका रहने की संभावना बढ़ गई है। कई शिक्षकों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डीईओ को ज्ञापन दे शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की गई है।

शिक्षकों के मुताबिक सर्व शिक्षा से जुड़े प्रखंड में कुल 15 तथा नियोजित शिक्षकों की संख्या 200 है। सर्व शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का वेतन अक्टूबर माह के बाद से नही मिला है। जबकि नियोजित शिक्षकों का वेतन विगत पांच महीने से नहीं मिला है। सर्व शिक्षा से जुड़े शिक्षक विद्यासागर गुप्ता, बिपिन बिहारी, संजय कुमार, नियोजित शिक्षक हिरामन प्रसाद आदि ने बताया कि आर्थिक स्थिति पूरी तरह गड़बड़ा गई है। पैसों की कमी खल रही है। होली नजदीक है। जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आवंटन नहीं होने के कारण वेतन व मानदेय नहीं मिल रहा है। आवंटन आएगा तो भुगतान होगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates