Advertisement

डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण , सभी बूथों पर बनाये जायेंगे तीन-तीन सक्रिय सदस्य

खगड़िया : भाजपा के मंडल चुनाव प्रभारी प्रमंडल अध्यक्षों की बैठक  सोमवार को जिलाध्यक्ष रविश चंद्र की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला चुनाव प्रभारी सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए  रविश ने  कहा कि संगठन के पुर्नगठन के लिए बैठक बुलायी गयी है.

चुनाव  प्रभारी ने सभी बूथों पर कम से कम तीन सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में पूर्व से गठित मंडलों को कार्य और भौगोलिक दृष्टि  से संगठन के विस्तार के लिए विभक्त करने पर बल दिया गया. वहीं नये मंडल का गठन करने का  भी निर्णय लिया गया.
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, कंचल पटेल, अभय कुमार  सिंह, सुरेश प्रसाद, जिला महामंत्री शत्रुध्न भगत, करुणेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत रजक, सुनी चौरसिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष अश्चनी कुमार सिंह, महिला मोरचा अध्यक्ष सुमिता देवी राय, मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी, विजय कुमार  यादव, गोपाल चौधरी, अनिल सोनी मंडल, अनंत चौधरी आदि उपस्थित थे .
डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण 
 
परबत्ता : प्रखंड के शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी मिथिलेश कुमार चौधरी से जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने कई पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा है. डीईओ के पत्रांक 289 दिनांक 23 फरवरी 16 के अनुसार उन्हें यह स्पष्टीकरण अगले तीन दिनों में समर्पित करना है.
 

प्रखंड के कोलवारा के मुखिया राहुल कुमार, परबत्ता की धर्मशीला देवी, गोविन्दपुर के रामबालक सिंह, वैसा के मनीष कुमार, रामपुर उर्फ रहीमपुर के कैलाश शर्मा तथा जिला परिषद सदस्य कुलदीप यादव ने डीईओ को आवेदन देकर बीआरपी मिथिलेश कुमार चौधरी के उपर जनप्रतिनिधियों के साथ अशिष्टता करने, शिक्षक नियोजन में अवैध राशि की मांग करने, शिक्षकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए बीआरपी पद से हटाने का अनुरोध किया था.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates