सीवान : सदर प्रखंड के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक एवं
प्र-स्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री
विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाने हेतु आपदा
से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है कार्यशाला में
विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
पुराने पैनल से अब नहीं होगा नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत अब पुराने पैनल से नियोजन नहीं किया जाएगा। डीएम व डीडीसी को भेजे पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत संविदा आधारित नियोजन से संबंधित नियोजन हेतु बनाए गए पैनल की वैधता एक वर्ष निर्धारित थी, जो समाप्त हो चुकी है। जिस कारण अब इस पैनल से नियोजन नहीं किया जाएगा।
पांच दर्जन शिक्षक नियोजन समिति की भी गर्दन फंसी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। फर्जी शिक्षक बहाल करना बांका के पांच से अधिक नियोजन समिति के गले
की फांस बन गयी है। निगरानी जांच में सख्ती के कारण अब कई पंचायत सचिव,
मुखिया के अलावा बीडीओ और प्रमुख पर भी आंच पहुंच रही है। निगरानी जांच के
मुताबिक नियोजन समिति ने सरकार का पत्र जारी होने के बाद भी अमान्य डिग्री
वाले आवेदकों को नौकरी दे दी।
नियोजित शिक्षक संभावित वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजित शिक्षक संभावित वेतन
अनट्रेंड पंचायत 11,076
अगले सप्ताह सीएम को रिपोर्ट, नियोजित शिक्षकों को मेडिकल भत्ता भी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना: राज्य
के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा शर्तो के लिए गठित वेतनमान
कमेटी अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमेटी की अनुशंसाओं की घोषणा करेंगे.
उम्मीद की जा रही है कि इस महीने सरकार के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के
जारी होनेवाले रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे.
छह से शुरू होगा फलक स्कूलों में प्रशिक्षण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी : छह
जुलाई 2015 से फलक प्रशिक्षण शुरू होगा. इसके अंतर्गत शिक्षकों को अभ्यास
पुस्तिका आधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त बातें बीआरपी शारदा नंद झा ने
प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सभी नामित शिक्षकों की
सूची समर्पित करने को कहा. प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा. प्रशिक्षण में सभी
नामित शिक्षकों का उपस्थित रहना अनिवार्य है.
न्यायालय के आदेश के बाद फर्जी शिक्षकों का सरेंडर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना(बिहार)। फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक भर्ती मामले में नया मोड़ आ गया है। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी डिग्रीधारी राज्य के 129 नियोजित शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इनमें 73 प्राइमरी व 45
मिडिल स्कूल तथा दस शिक्षक हाई स्कूल और प्लस टू के हैं। कार्रवाई के डर
से इन लोगों ने इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग को जिला
कार्यक्रम पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने वालों की संख्या सौंप दी।
फर्जी शैक्षणिक डिग्री वाले शिक्षकों को कानूनी कार्रवाई से बचना है तो छोड़ दे नौकरी :बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। हाईकोर्ट ने फर्जी शैक्षणिक डिग्रियों वाले शिक्षकों के खिलाफ जांच
आदेश देने पर बिहार के शिक्षकों में हडक़ंप मच गया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश
देते हुए कहा है कि फर्जी शैक्षणिक योग्यता वाले शिक्षक अगर अपने आप ही
नौकरी छोड़ देता है तो उन शिक्षकों पर कोई भी कानूनी कारवाई नहीं कि
जायेगी।
130 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य में
गुरुघंटाल शिक्षकों के चेहरों से नकाब उतरना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार
ने फर्जी शिक्षकों को एक बचाव का मौका मुहैया करा दिया है। इसके बाद
सप्ताह भर में कुल 130 फर्जी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा नियोजन
इकाइयों में दिया है। इनमें 119 प्रारंभिक (73 पंचायत, 45 प्रखंड) और 11
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।
बही न खाता, नियोजन इकाई जो कहे..: बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास । बही न खाता, जो नियोजन इकाई कहे वही सही। यह बानगी है जिले के
शिक्षक नियोजन इकाईयों की। बगैर अभिलेख के इकाईयों ने शिक्षकों को नियोजन
पत्र बांट दिया है। निगरानी के निर्देश पर शिक्षा विभाग को नियोजन से
संबंधित जो दस्तावेज अब तक उपलब्ध हुए हैं। वह चौंकाने वाला है। अधिकांश
इकाईयों ने नियोजन से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं होने की बात कही है।
न्यूज़ 24 ने खोली पोल - फर्जी शिक्षकों का कारखाना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नई दिल्ली (3 जुलाई): फर्जी विधायक... फर्जी यूनिवर्सिटी... फर्जी मास्टर... लगता है ये दौर ही फर्जीवाड़ों का है। हर जगह से फर्जीवाड़े की खबर। क्या दिल्ली.. क्या यूपी... क्या महाराष्ट्र और क्या बिहार... सारे के सारे बराबर के हिस्सेदार बने हुए हैं। इस फर्जीवाड़े की न्यूज़ 24 ने पोल खोली। लेकिन सबसे पहले बात बिहार की। कभी बिहार में ज्ञान की धरती हुआ करती थी। आज फर्जी शिक्षकों का कारखाना बन गई है। एक बार में ही चौदह सौ फर्जी शिक्षक उगल दिए।
अब तक सिर्फ 129 फर्जी शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग में एक हफ्ते की रिपोर्ट सौंपी
डीपीओ को नौ जुलाई तक नियोजित शिक्षकों से इस्तीफा लेने का निर्देश
पटना : पटना हाइकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद अब तक राज्य भर में फर्जी प्रमाणपत्रों पर कार्यरत 129 नियोजित शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफे बीते 10 दिनों के अंदर आये हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और निगरानी विभाग के अधिकारियों की बैठक में हुआ.
खाली पदों पर राशि देने से केंद्र सरकार का इनकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 9000 करोड़ के प्रस्ताव में से 7300 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव में से करीब 1700 करोड़ रुपये की कटौती की है. केंद्र ने यह कटौती उन पदों के लिए की है, जिसमें फिलहाल बहाली नहीं हुई है.
कोर्ट ने डराया तो फर्जी डिग्री वाले 130 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के विद्यालयों में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में फर्जी डिग्री पर बहाल 130 शिक्षकों ने खुद त्याग पत्र दे दिया है। इनमें प्रारंभिक कक्षाओं में नियोजित 119 शिक्षक जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नियोजित 10 शिक्षक शामिल हैं। सबसे अधिक 20 नियोजित शिक्षकों ने जमुई जिले में इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग में निगरानी जांच ब्यूरो के साथ हुई संयुक्त समीक्षा बैठक में जिलों से आए मामलों को समेकित करने के बाद यह बात सामने आई। 17 जिलों के एक भी फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों ने इस्तीफा नहीं दिया है।
बिहार के 1400 टीचरों ने क्यों छोड़ी नौकरी ??????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहार में इन दिनों शिक्षक नौकरी छोड़ रहे हैं. एक-एक कर अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ये सब बिहार हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों की डिग्री की जांच हो रही है. नकली डिग्री पाए जाने पर दो हफ्ते बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं.
दो फर्जी शिक्षकों ने पद से दिया त्यागपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
किशनगंज। मध्य विद्यालय गुठनीगच्छ के पंचायत शिक्षक महबूब आलम व मध्य विद्यालय भोगडावर के प्रखंड शिक्षक मो. हसीब ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजलूम अंसारी को सौंप दिया है। यह जानकारी स्वयं बीईओ ने शुक्रवार को दी। विदित हो कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर नौ जुलाई तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को त्यागपत्र देने पर विधिक कार्रवाई से मुक्ति मिल जाएगी। लिए गए वेतन की वसूली भी नहीं होगी। अन्यथा निगरानी विभाग उक्त मामले की जांच कर रही है।
मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों में क्षोभ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिवहर : विगत छह माह से नियोजित शिक्षकों का मानदेय लंबित है, जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव शरफुद्दीन ने कहा कि दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं है. बच्चे भूख से तड़प रहे है. रमजान का महीना चल रहा है. हाथ में एक पाई नहीं है.
ढ़ूंढ़ती रह जाएगी निगरानी, नहीं मिलेगी निशानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल [भरत कुमार झा] शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी हमेशा सुर्खियों में रही। विरोध में लोग प्राधिकार और न्यायालय का दरवाजा खटखटाते रहे। अंतत: कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और नि योजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंपी गई। निगरानी की टीम पहले जिला और फिर प्रखंडों तक पहुंच गई। जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
साख का संकट असली पर नकली का साया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नौकरी के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बिहार में 14 हजार से भी अधिक प्राइमरी शिक्षकों द्वारा इस्तीफे तो चौंकाने वाले हैं ही, लेकिन उनका कारण शर्मसार करने वाला है। हमारे यहां गुरु को गोविंद यानी भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है, लेकिन इन कलियुगी गुरुओं ने उस आस्था का अपमान ही किया है। बिहार के प्राइमरी शिक्षकों में इस्तीफा देने की यह दौड़ इसलिए है, क्योंकि फर्जी और अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को दंड से बचने के लिए 9 जुलाई तक इस्तीफा दे देने का अल्टीमेटम दिया गया है। शिक्षकों और शिक्षा के प्रति बिहार सरकार की यह सजगता भी अनायास नहीं है।
इन शिक्षकों ने अपनी मर्जी से क्यों छोड़ी नौकरी ????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी - बिहार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दिनों बिहार में शिक्षक अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे हैं. अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गोपालगंज जिले में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने वाले नियोजित शिक्षकों की तादाद हजारों में है. हालांकि, अब तक सिर्फ 5 ऐसे शिक्षकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)