पटना हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य में
गुरुघंटाल शिक्षकों के चेहरों से नकाब उतरना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार
ने फर्जी शिक्षकों को एक बचाव का मौका मुहैया करा दिया है। इसके बाद
सप्ताह भर में कुल 130 फर्जी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा नियोजन
इकाइयों में दिया है। इनमें 119 प्रारंभिक (73 पंचायत, 45 प्रखंड) और 11
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।