Darbhanga आइसा का सवाल- 38 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र कब… 19 लाख रोजगार के सवाल पर ये चुप्पी, क्यों…?

 रभंगा। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) इंकलाबी नौजवान सभा( इनौस) के राज्य व्यापी प्रतिवाद के आवाहन पर आज (Question of Darbhanga AISA) मिर्जापुर चौक से आयकर चौक तक प्रतिवाद मार्च

निकाला गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व आइसा राज्य सह सचिव राजू कर्ण, ओणम कुमारी, इनौस जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा ने किया।सभा को संबोधित करते हुए इनौस के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार नौजवानों के साथ बदाख़िलाफी कर रही हैं। चुनाव में 19 लाख रोजगार का वादा देकर (When appointment letters to 38 thousand teachers … This silence on the question of 19 lakh employment, why…?) नौजवानों का वोट लिया, और आज नौजवानों को रोजगार देने से भाग रही हैं। रोजगार के बदले कर्ज देने की बात कर रही हैं जो कि बिहार के नौजवान के साथ विश्वासघात है। अगर सरकार नौजवानों को अभिलम्भ रोजगार मुहैया नही करवाती है तो इनौस रोजगार दो आंदोलन को तेज करेगी।

वही आइसा के राज्य सह सचिव सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार की सरकार नौजवान के साथ अन्य तबके के लोगो को अभी ठगने का काम कर रही है। आज 38 हजार शिक्षक अभ्यर्थी का काउंसलिंग करवा लिया गया लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नही दिया जा रहा हैं। बिहार में लाखों में शिक्षक – कर्मचारी के पद रिक्त है लेकिन सरकार को कोई चिंता नही है। शिक्षक-कर्मचारी के नियुक्ति के सवाल पर आइसा आन्दोलन को तेज करेगी।

वही इनौस जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार सात निश्चय योजना में वार्ड सचिव से कम करवा लिया लेकिन बदले में उन्हें कोई पारिश्रमिक नही दिया गया आज जरूरत है कि सात निश्चय योजना की देखभाल के लिए वार्ड सचिव को नितमित कर देना चाहिए लेकिन आज इतने ठंड में वार्ड सचिव पटना के सड़को पर धरना पर बैठे हुए है लेकिन सरकार उनसे वार्ता नही कर रही है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द वार्ता करने की मांग की है।

वही आइसा राज्य सह सचिव राजू कर्ण व आइसा नेता विशाल माझी में कहा कि बिहार एसएससी, कार्यपालक सहायक, दरोगा, सिपाही, आईबीपीएस, होमगार्ड, तोला सेवक, तालीमी मरकज, विकास मित्र, गेस्ट शिक्षक, सहायक प्रोफेसर, पारा मेडिकल, सांख्यकी स्वयं सेवक, फिजिकल शिक्षको के साथ नितीश को न्याय देना चाहिए। नही तो हम सभी लोग मिलकर आवाज को बुलंद करेंगे।

प्रतिवाद मार्च में संदीप कुमार चौधरी, प्रिंस राज, राजू कर्ण, ओणम कुमारी, गजेंद्र नारायण शर्मा, विशाल कुमार माझी, संतोष रजक, रोहित कुमार, मनोज कुमार, विपिन कुमार शामिल थे।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today