; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

पूर्णिया : शिक्षक कोई और पढ़ाने वाला कोई और, अब ये नहीं चलेगा

 पूर्णिया/राजेश कुमार झा। बिहार सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों के लिये एक अच्छा आदेश जारी किया है। बिहार सरकार ने अपने इस आदेश में कहा है कि सभी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को विद्यालय के सूचना पट में अपनी लेटेस्ट रंगीन फोटो लगानी होगी।


बताते चलें कि बिहार सरकार ने छात्रों और अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया है। बिहार सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक अनिवार्य रूप से अपनी लेटेस्ट रंगीन फोटो विद्यालय के सूचना पट में अवश्य लगाएंगे, .ताकि स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने मास्टर साहब को पहचानने में दिक्कत न हो। साथ ही स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावक भी स्कूल में उनके बच्चों को पढा रहे शिक्षकों को पहचान सकें।

सरकार के इस आदेश का अभिभावकों ने स्वागत करते हुए कहा कि आज तक हमलोगों ने विद्यालय के सूचना पट में कभी भी किसी शिक्षक की फोटो लगी नहीं देखी है। हम लोगों को ये नहीं पता चल पाता है कि इस स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक यही हैं या कोई और है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक कोई है और पढाने वाले कोई और दिखता है। अभिभावकों ने कहा कि सरकार के इस फ़ैसले का हमलोग स्वागत करते हैं। ये सरकार काफी दूरदर्शी है।

UPTET news