; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

एरियर भुगतान में गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों की भूख हड़ताल

 शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर मंगलवार को शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अधिकारियों की

लापरवाही व शिक्षक विरोधी नीति से एक ही प्रखंड में एरियर भुगतान में काफी अनियमितता बरती जा रही है। अधिकारियों के कृपा पात्र शिक्षकों शिक्षकों का भुगतान होना तो शायद यही दिखा रहा है। एक ही प्रखंड के कुछ शिक्षकों का बकाया का भुगतान कैसे हो जाता है जबकि कुछ शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में लटका हुआ है। मद में पैसा रहने पर भी नवंबर का भुगतान दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भूख हड़ताल पर बैठने के बाद किया जाता है। कुछ सोचने पर मजबूर करता है। एरियर के लिए बार-बार पत्र निकालकर प्रखंड से मांग करने की बात शिक्षकों को गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जयप्रकाश शर्मा तथा संचालन धनजी सिंह ने किया ।

ये है शिक्षकों की प्रमुख मांगें:

शिक्षकों के प्रमुख मांगों में शिक्षकों का अक्टूबर तथा नवंबर 2021 का वेतन भुगतान, ब्रह्पुर प्रखंड के कुछ शिक्षकों का माह अक्टूबर 2017 का वेतन भुगतान, डीपीई उत्तीर्ण कुछ शिक्षकों का अंतर बकाया वेतन का भुगतान, नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित होने के बाद का अंतर बकाया वेतन भुगतान, चौगाईं प्रखंड के कुछ शिक्षकों का हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान आदि शामिल है। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में रखे गये मांगों को राजेश कुमार शर्मा, अवधेश पासवान, संतोष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार ,अशोक कुमार, गुड्डू प्रसाद शर्मा,अजीत कुमार सिंह, विमल कुमार, सहित दर्जनों शिक्षकों ने जायज ठहराया।

UPTET news