Patna: वर्ष 2019-20 में बिहार (Bihar) के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी 2022 को एक साथ नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) देने की घोषणा की है.
शिक्षा विभाग ने दी जानकारी
इस संबंध म बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से
जानकारी साझा की है. बता दें कि राज्य के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार
(Sanjay Kumar) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और जिला कार्यक्रम
पदाधिकारियों (DPO) को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी नियोजन
इकाईयों के चयनित कैंडिडेट्स को 25 फरवरी 2022 को एक साथ नियुक्ति पत्र
दिया जाए.
इस दिन तक कराना होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनवर्ष 2019-20 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के संबंध में,
विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है की सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी, 2022 को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जाए।
पत्र के माध्यम से यह ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन (Certificate Verification) अनिवार्य रूप से फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा किया जाए और अन्य आवश्यक कार्य निर्धारित तारीख, यानी 25 फरवरी 2022 से पहले कर लिया जाए. ताकि नियुक्ति पत्र वितरण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि काम में देरी की जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी.
38 हजार से अधिक उम्मीदवारों का हुआ था चयनगौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की तीसरे राउंड की काउंसलिंग 28 जनवरी 2022 तक पूरी की जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई और अगस्त 2021 में दो राउंड की काउंसिलिंग (Counselling) हुई थी. जिसमें 38 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया था. सरकार की तरफ से यह बताया गया था कि पंचायत चुनाव के कारण नियुक्ति पत्र देने में देरी हो रही है. वहीं, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना समेत अन्य जगहों पर धरना-प्रदर्शन भी किया था. लेकिन अब चयनित कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. नए साल में सरकार की तरफ से उन्हें बड़ा तोहफा मिलने वाला है.