Random-Post

बिहार शिक्षक नियोजन: छठे चरण का सर्टिफिकेट सत्यापन फरवरी में, फिर नियुक्ति पत्र

 बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत होने वाली छठे चरण के काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद चयनित कैंडिडेट के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी कर दिया है.

पटना. बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है. छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए चयनित शिक्षकों को फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह के बाद नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है. बिहार शिक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक के पद पर चयनित कैंडिडेट के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश दिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि तय समय समय सीमा के अंदर वेरिफिकेशन ना हो पाने की स्थिति में सारी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की ही होगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि पटना प्रमंडल, सारण प्रमंडल और पूर्णिया प्रमंडल में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की स्थिति अच्छी नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने के छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए हुए दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार से ज्यादा कैंडिडेट का चयन हुआ है. लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिली है. इस बाबत नियोजित शिक्षक कैंडिडेट ने कई जगहों पर धरना प्रदर्शन भी किया था. साथ ही ट्विटर पर अभियान भी चलाया गया था. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से का हाल जा रहा है कि जब तक सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी भी कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सकता है.

शिक्षा विभाग ने कुछ दिनों पहले तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. तीसरे चरण की काउंसलिंग 28 जनवरी तक पूरी हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह तक बिहार के सभी जिलों के चयनित कैंडिडेट के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी. इसके बाद सभी कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में 90 हजार 7 सौ 62 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की बहाली होगी. पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार कैंडिडेट का चयन हो चुका है. बाकी बचे 13 हजार पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग जनवरी में होगी.

Recent Articles