पटना. साल 2019-20 में बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक के पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी 2022 को एक
साथ नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को आदेश जारी किया है. पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा किया जाए और अन्य आवश्यक कार्य निर्धारित तारीख, यानी 25 फरवरी 2022 से पहले कर लिया जाए. ताकि नियुक्ति पत्र वितरण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates