Random-Post

शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग 28 जनवरी तक, 20 फरवरी के बाद होगी नियुक्ति प्रक्रिया

 पटना. बिहार में शिक्षक नियोजना के तीसरे चरण की काउंसलिंग अगले साल 28 जनवरी 2022 तक पूर्ण हो जाएगी। यह जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दी है. वहीं काउंसलिंग के बाद नियोजन इकाईयों द्वारा फरवरी के तीसरे सप्ताह के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

वहीं चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रामण पत्रो का सत्यापन अनिवार्य रूप से फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये.

राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नियोजन इकाई, काउंसलिंग की तिथि और स्थल भी निर्धारित कर दिए गए हैं. राज्य के कुल 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 प्रारंभिक शिक्षक पद के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी।

Recent Articles